24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताडांगा से 20 लाख की दो ट्रक लकड़ियां जब्त

लकड़ी माफियाओं ने हजारों पेड़ काटकर गालूडीह के सीताडांगा में जमा किया था, एडीएम, बीडीओ और थाना प्रभारी ने रेंजर को साथ की छापेमारी

गालूडीह.

गालूडीह थाना के छोलागोड़ा गांव स्थित सीताडांगा टोला में रविवार शाम को गुप्त सूचना पर पूर्वी सिंहभूम के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा, गालूडीह के थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने वन क्षेत्र पदाधिकारी विमद कुमार के साथ छापेमारी की. इस छापामारी में लकड़ी माफियाओं द्वारा हजारों पेड़ों को काटने का भंडाफोड़ हुआ. काटे गये लकड़ियों का भंडारण सीताडांगा में किया गया था. छापेमारी टीम ने दो ट्रक कीमती लकड़ियों को जब्त किया. लकड़ियों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. इस जब्ती से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस छापामारी से वन विभाग की पोल खुल गयी है. वन विभाग को पता है कि सीताडांगा में कौन लकड़ी माफिया है. बावजूद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार ने बताया कि सीताडांगा में अवैध तरीके से लकड़ी का कारोबार हो रहा है. एकासिया, जामुन, यूकलिप्टस, चरला आदि के पेड़ काटकर सीताडांगा में अवैध तरीके से भंडारण कर रखा गया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. लकड़ी करोबारी का पता लगाया जा रहा है. जब्त लकड़ी की कीमतों का आकलन किया जा रहा है.

छापेमारी में सीताडांगा से भारी मात्रा में मांगुर मछली बरामद

मांगुर मछली के पालन और बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद सीताडांगा गांव के पास अधिक लाभ कमाने के चक्कर में मांगुर मछली का पालन और कारोबार किया जा रहा है. रविवार शाम को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अंनत कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी बिमद कुमार, बीडीओ यूनिका शर्मा और थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने तालाब में छापेमारी की. यहां छह तालाब मिले. यहां बिना अनुमति के डीप बोरिंग की गयी है. इसका पानी तालाब में छोड़ा जाता है. यहां लंबे समय से मांगुर मछली का पालन और कारोबार किया जा रहा था. अनंत कुमार ने बताया कि मांगुर मछलियों का पालन प्रतिबंधित है. मत्स्य पदाधिकारी द्वारा जांच कर मछलियों को नष्ट कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. यह जमीन सीताडांगा के एक ग्रामीण से बंगाल के कुछ कारोबारियों ने लीज पर लिया है. एडीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें