East Singhbhum News : ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर
पोटका : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पावरू पहाड़ी के पास हुआ हादसा
हाता. हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के पावरू पहाड़ी के पास लाइन ट्रक के धक्के से घायल बाइक सवार तीन युवकों में दो की मौत देर रात को इलाज के क्रम में हो गयी, जबकि एक युवक की स्थिति अभी भी रिम्स रांची में गंभीर बनी हुई है. दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया. मृतकों में रांगामाटिया के राजा सरदार (26) व तेंतला के शंभु सरदार (22) हैं, जबकि इलाजरत युवक का नाम बीरबल सरदार (रुइटू) है.
बस को ओवरटेक के दौरान घटना घटी
विदित हो कि गुरुवार शाम को पावरू पहाड़ के पास बस को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार युवकों को लाइन ट्रक ने धक्का मार दिया था. घटना के बाद ट्रक फरार हो गया. घायलों को पहले एमजीएम जमशेदपुर ले जाया गया, जहां से तीनों को रिम्स रांची रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में राजा की मौत हो गयी, जबकि शंभु ने रास्ते मे दम तोड़ दिया, वहीं, बीरबल को सिर में अंदरूनी चोट लगी है, जो अभी भी कोमा में है. राजीन सरदार का राजा इकलौता पुत्र था, जबकि शंभु सरदार दो भाई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है