East Singhbhum News : ओवरटेक के चक्कर में ट्रक के धक्के से दो युवक गंभीर

हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पावरु पहाड़ के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:55 PM

हाता. हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पावरु पहाड़ के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को एमजीएम में भर्ती किया गया है. घायलों में दो युवक शंभु सरदार एवं बीरबल सरदार तेंतला के रहने वाले हैं, जबकि राजा सरदार रांगामाटिया के रहने वाला है. तीनों युवक काटंगा से फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रहे थे. तभी हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पावरु पहाड़ के समीप बस को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गये. इससे राजा सरदार एवं शंभु सरदार के पैर टूट गये. बीरबल की स्थिति सामान्य है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दोनों घायलों को एमजीएम रेफर किया गया है.

बड़तल घाटी में बाइक व स्कूटी में भिड़त, चार लोग घायल

पटमदा. बोड़ाम थाना के बड़तल के पास गुरुवार को बाइक व स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है. बोड़ाम पुलिस की मदद से सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. बाइक पर चलियामा गांव निवासी संतोष मुंडा व स्कूटी पर गीता महतो, महेश महतो व विष्णु महतो सवार थे. बड़तल घाटी में बाइक व स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें चारों घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल संतोष मुंडा को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है. पुलिस स्कूटी एवं बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version