मुसाबनी. यूसिल ग्रुप माइंस की ओर से 62 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2 से 7 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है. खान सुरक्षा सप्ताह डीजीएमएस चाईबासा जोन के दिशा निर्देश पर प्रतिवर्ष आयोजित होता है. इसका उद्देश्य माइंस परिसर में शून्य दुर्घटना के साथ खनन विकास और उत्पादन को जारी रखना है. 3 दिसंबर को बागजांता माइंस परिसर में माइंस मैनेजर, सेफ्टी अधिकारी और कामगारों ने सुरक्षा में किसी तरह का समझौता नहीं करने की शपथ ली. सुरक्षा सप्ताह के लिए आइएसओ हेड के के राव, डीजीएम माइंस मनोरंजन महाली, निदेशक तकनीकी मनोज कुमार, माइंस मैनेजर रोहित कुमार, सेफ्टी ऑफिसर सुखदेव दे ने सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिया. सात दिसंबर को सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित होगा.
सुरदा फेज टू के लिए मजदूर आज बनायेंगे रणनीति
मुसाबनी. लंबे समय से बंद पड़ी मुसाबनी की सुरदा फेज-2 के संचालन के लिए सोहदा ग्राम सभा प्रधान दिलीप हेंब्रम के नेतृत्व में सुरदा फेज-2 के मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सुरदा माइंस में डीएम डीके श्रीवास्तव से मिलने पहुंचा. लेकिन डीजीएम से भेंट नहीं हुई. दिलीप हेंब्रम के मुताबिक डीजीएम ने मसले पर बात करने से मना कर दिया. श्री हेंब्रम ने कहा कि सुरदा फेस टू को चालू कर मजदूरों को रोजगार देने के मुद्दे को लेकर पिछले डेढ़ माह से प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित करने की मांग सोहदा ग्राम सभा कर रही है. प्रबंधन द्वारा मामले को लटकाया जा रहा है. उन्होंने फेज-2 के सभी मजदूरों को 4 दिसंबर को सुरदा क्रॉसिंग पर 9 बजे होने वाली बैठक में उपस्थित होने की अपील की है. बैठक में आगे की रणनीति बनायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है