Loading election data...

पेंशन व लंबित मुद्दे पर यूनियन व प्रबंधन के बीच सकारात्मक वार्ता

यूसिल कर्मचारियों के लंबित पेंशन समेत अन्य मुद्दे पर यूसिल प्रबंधन व चारों मजदूर संगठनों के बीच शनिवार को बैठक हुई. जिसमें पेंशन, पोस्ट मेडिकल रिटायरमेंट, कैंटीन, यूनिफाॅर्म आदि मुद्दे पर सकारात्मक पहल हुई. इसकी जानकारी सुमु यूनियन के महामंत्री रमेश मांझी ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:18 PM
an image

जादूगोड़ा : यूसिल कर्मचारियों के लंबित पेंशन समेत अन्य मुद्दे पर यूसिल प्रबंधन व चारों मजदूर संगठनों के बीच शनिवार को बैठक हुई. बैठक में पेंशन, पोस्ट मेडिकल रिटायरमेंट, कैंटीन, यूनिफाॅर्म आदि मुद्दे पर सकारात्मक पहल हुई. इसकी जानकारी सुमु यूनियन के महामंत्री रमेश मांझी ने दी. रमेश मांझी ने बताया कि यूसिल प्रबंधक के साथ आज की बैठक कई मुद्दों पर बात हुई, जिसपर यूसिल सीएमडी ने सकारात्मक पहल करते हुए अगली बैठक में काफी मुद्दों पर मुहर लग जायेगी. अगली बैठक जल्द बुलायी जायेगी. बैठक में यूसिल प्रबंधक की ओर से सीएमडी डॉ संतोष सतपती, डीटी राजेश कुमार, जीएम माइंस मनोज कुमार, डीजीएम राकेश कुमार, कंपनी सेक्रेटरी बीसी गुप्ता, रविंद्र कुमार, चंचल मन्ना, एमके सिंघई, डी हांसदा, सूरज सिंधे, डॉ एमके रजक, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य वहीं, संयुक्त यूनियन की ओर से यूरेनियम मजदूर संघ की ओर से चंद्र शेखर पंडित, संजय, सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन रमेश मांझी, भोगला मार्डी, जादूगोड़ा लेबर यूनियन सुरजीत सिंह, सरद चंद साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version