East Singhbhum : भूमिगत पाइपलाइन से 1148 एकड़ में सिंचाई सुविधा मिलेगी : रामदास
विधायक रामदास सोरेन की पहल पर किसानों में हर्ष, 18 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृत
धालभूमगढ़.
जल संसाधन विभाग की सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत गालूडीह बांयी मुख्य नहर से 19.182 किमी से निकलने वाली जूनबनी डिस्ट्रीब्यूटरी से भूमिगत पाइपलाइन से 1148 एकड़ में सिंचाई सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए लगभग 18 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत हो चुका है. जल्द ही इसके लिए निविदा आमंत्रित की जायेगी. इसके लिए विधायक सह पूर्व जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने अनुशंसा की थी. इस संबंध में मंगलवार को सोनाखून में विभागीय अधिकारियों और अभियंता के साथ विधायक ने बैठक कर योजना का विस्तृत ब्योरा लिया. एसएमपी के मुख्य अभियंता रामनिवास प्रसाद, कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, कमल बाड़ा व रोहित राम बैठक में उपस्थित थे.जूनबनी व डोभा के लगभग 500 किसान लाभान्वित होंगे : विधायक
विधायक ने कहा कि इस पाइप लाइन के चालू हो जाने से जूनबनी व डोभा के लगभग 500 किसान लाभान्वित होंगे. लंबे समय से किसान बेहतर सिंचाई सुविधा की मांग करते आ रहे थे. योजना के चालू होने से किसान सालभर खेती कर पायेंगे. जल संसाधन मंत्री रहते हुए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की कई योजनाओं का खाका तैयार किया है, जिसे सरकार को भेजेंगे, ताकि क्षेत्र में बेहतर सिंचाई सुविधा बहाल हो तथा किसानों को उसका लाभ मिल सके.
मुख्य अभियंता ने दिया योजना का विस्तृत ब्योरा
इस दौरान मुख्य अभियंता रामनिवास प्रसाद ने योजना का विस्तृत ब्योरा व नक्शा विधायक को दिखाया. उन्होंने कहा कि जूनबनी डिस्ट्रीब्यूटरी से भूमिगत पाइप लाइन द्वारा जूनबनी के सात टोला व डोभा में सिंचाई सुविधा बहाल की जायेगी. यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. जल्दी इसके लिए निविदा आमंत्रित करने के कार्रवाई की जा रही है.
गालूडीह बराज की दायीं तरफ के लिए स्कीम : मुख्य अभियंता
बैठक में मुख्य अभियंता ने बताया कि गालूडीह बराज के दायीं तरफ स्थित 12 गांव जिनमें दिगड़ी, तेरंगा, चाकुलिया, कुमीरमुड़ी, केंदाडीह, चापडी, नेतरा, रोआम, बेनाशोल, अमाईनगर, बालियाडीह, जीलिंगगोडा शामिल हैं, उनकी कुल 3000 एकड़ भूमि की सिंचाई हेतु माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन स्कीम लगायी जायेगी. इस स्कीम के तहत भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से खेतों तक सिंचाई की सुविधा प्रदान की जायेगी. गालूडीह, घाटशिला और धालभूमगढ़ क्षेत्र के लिए यह योजना वरदान साबित होगी. इसमें भूमिगत पाइप लाइन द्वारा 3 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदान की जायेगी. योजना के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया की जा रही है. इसमें लगभग 84 करोड़ की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि गालूडीह बायीं मुख्य नहर के शून्य किमी से 55 किमी के बीच सभी योजनाओं के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने पूर्व जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से की है.
बैठक में जूनबनी व डोभा क्षेत्र के कई किसान भी उपस्थित
बैठक में जूनबनी व डोभा क्षेत्र के कई किसान भी उपस्थित थे. योजना के क्रियान्वयन की खबर मिलने पर किसानों ने हर्ष जताया व विधायक रामदास सोरेन के प्रति आभार जताया. जूनबनी के ग्राम प्रधान दुर्गा टुडू, झामुमो पंचायत अध्यक्ष लखाई बास्के के अलावा फुलमनी टुडू, गुरुवारी हांसदा, सुमित्रा सोरेन, विराम टुडू, लखन हेंब्रम, सिंहराय हांसदा, लालू हांसदा, रतन टुडू, सनत टुडू, मंगल हांसदा, रावण टुडू, सुबोध मुर्मू आदि ने कहा कि यह सिंचाई योजना चालू हो जाने से क्षेत्र में किसानों के लिए खेती का सुनहरा अवसर मिलेगा.
बैठक में ये थे मौजूदजूनबनी के ग्राम प्रधान दुर्गा टुडू, पंचायत अध्यक्ष लखाई बास्के के अलावा जगदीश भगत, कालीपद गोराई, कानू सामंत, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रणव महतो, मुखिया विक्रम टुडू, अर्जुन मांडी, प्रमुख देवला हांसदा, उप प्रमुख शुकरा मुंडा, कमल मंडल, शेख सलीम शहजादा, धीरेंद्र पाल, शेख जुल्हास, विनोद चौबे, पुलक नामाता, सुबोध मुर्मू, विक्रम सोरेन, मंगल हांसदा, श्रवण अग्रवाल, फुलमनी टुडु आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है