15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : बागजांता माइंस के बेरोजगार मजदूरों ने यूसिल की चिट्ठी को नकारा, चक्का जाम का निर्णय

बागजांता माइंस के रेंज समूह के मजदूरों ने की बैठक, मजदूरों ने 8 महीनों से अधिक समय से बेरोजगार होने की समस्या बतायी.

मुसाबनी. बागजांता माइंस के रेंज समूह के मजदूरों की बैठक मुसाबनी प्रखंड की गोहला पंचायत के मुखिया पर्वत हांसदा की अध्यक्षता में बाकड़ा पुल के पास हुई. जिसमें आमंत्रित अतिथि जिप प्रतिनिधि बुद्धेश्वर मुर्मू थे. बैठक में मजदूरों ने 8 महीनों से अधिक समय से बेरोजगार होने की समस्या बतायी. जिससे मजदूरों की माली हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर यूसिल प्रबंधक को आवेदन देकर 30 नवंबर तक काम पर बहाल करने की मांग की थी.

यूसिल के अपर प्रबंधक कार्मिक ने शनिवार को मजदूरों के नाम चिट्ठी जारी की. जिसमें 9 दिसंबर से रेंज समूह के मजदूरों के काम चालू होने के उल्लेख पर विचार हुआ. मजदूरों ने एक स्वर में यूसिल द्वारा निर्गत चिट्ठी को यह कहकर खारिज किया कि यूसिल प्रबंधक द्वारा इस तरह से बार-बार आश्वासन देकर ठगा जा रहा है. मजदूरों ने मांग की कि रेंज समूह के काम प्रारंभ होने की तिथि को यूसिल के सक्षम अधिकारी द्वारा वार्ता के माध्यम से मजदूरों को दें. इसके बाद ही मजदूर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 2 दिसंबर के चक्का जाम और 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंदी पर पुनर्विचार करेंगे. अन्यथा आंदोलन यथावत रखने की बात यूसिल प्रबंधक और स्थानीय प्रशासन को दी गयी.

वार्ता नहीं होने पर गाड़ियों को रोकेंगे

बैठक में मजदूरों ने कहा कि कार्य प्रारंभ होने संबंधी सक्षम अधिकारी के साथ वार्ता नहीं होने पर सोमवार सुबह से ही यूसिल की गाड़ियों को रोकने के लिए सड़क पर आंदोलन करने के लिए जोर देंगे. बैठक में सुभाष महली, सुजन मार्डी, प्रभात हांसदा, कृष्णा हांसदा, रविंद्र नाथ हेंब्रम, लादू सोरेन, मुची राम भकत, जगन्नाथ भकत, मनोहर कैवर्त, सहदेव महाली, श्याम चरण हांसदा, कृष्णा सोरेन, कुंवर हांसदा, श्याम हांसदा, दुर्योधन कैवर्त, दीपक कैवर्त, प्रकाश कैवर्त, भादो राम हांसदा, राम राय हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें