बामनी में सेविका चयन को लेकर हंगामा, रजिस्टर फाड़ने से चुनाव रद्द
पटमदा : चयन समिति के सदस्य बैरंग लौटे, सीडीपीओ बोलीं : आरोपी पर दर्ज होगा मामला
प्रतिनिधि, पटमदा पटमदा के बामनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बामनी-1 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन को लेकर शनिवार को आमसभा हुई, जिसमें ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. मौजूद अधिकारी व ग्रामीणों की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ ग्रामीणों द्वारा रजिस्टर फाड़ देने से चयन समिति के सदस्य बैरंग लौट गये. इस संबंध में सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर सुबह 11 बजे बामनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचने के बाद विभागीय गाइडलाइन के अनुसार आमसभा की कार्यवाही शुरू की जा रही थी, इतने में बामनी गांव के वार्ड सदस्य के नेतृत्व में कुछ लोगों ने यह कहकर विरोध शुरू किया कि इसमें सिर्फ बामनी गांव के ही आवेदकों को ही मौका मिलेगा. इसके बाद पोषक क्षेत्र में आने वाले कुंदरुकोचा के ग्रामीणों को इसमें शामिल नहीं करने दिया जाएगा. जबकि गाइडलाइन में साफ लिखा है कि आवेदिका पोषक क्षेत्र के गांव की बहू होनी चाहिए. इस बात को लेकर हंगामा होने पर उन्होंने आमसभा की कार्यवाही अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया. सीडीपीओ ने बताया कि घटना की लिखित जानकारी जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी और वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रजिस्टर फाड़ने के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, मुखिया गंगाधर सिंह, पंसस कुनामी सोरेन, वार्ड सदस्य शिखा मंडल, ग्राम प्रधान खगेंद्र नाथ टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है