East Singhbhum News : विस्थापितों ने मांगों को लेकर किया यूसिल रियर गेट छह घंटे जाम, वार्ता आज
यूसिल प्रबंधन के पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे व गुरुवार को वार्ता के लिए बुलाया.
जादूगोड़ा.यूसिल जादूगोड़ा, नरवा, बागजांता, तुरामडीह समेत अन्य विस्थापित परिवारों ने बुधवार को यूसिल विस्थापित मृतक आश्रित समिति संग यूसिल जादूगोड़ा रियर गेट को सुबह सात बजे से एक बजे तक यानी छह घंटे तक जाम कर दिया. जिससे यूसिल की अयस्क ढुलाई प्रभावित हुई. इस आंदोलन की अध्यक्षता समिति के सलाहकार पिथो मांझी ने की. जाम की खबर यूसिल प्रबंधन को होने के बाद यूसिल के अधिकारी मनोरंजन महाली, महेश साहु, सरोज सिन्धे, टी भट्टाचार्जी आदि जाम स्थल पर पहुंचे व गुरुवार को वार्ता के लिए बुलाया. जिसके बाद समिति के सदस्यों ने अस्थाई रूप से आंदोलन को स्थगित किया और कहा कि गुरुवार को संतोषजनक वार्ता नहीं होती है, तो पुनः रियर गेट, यूसिल जादूगोड़ा मुख्य गेट और स्लाइम डैम को जाम कर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
यूसिल प्रबंधन बार-बार करता है वादाखिलाफी : पिथो
यूसिल विस्थापित मृतक आश्रित समिति के सलाहकार पिथो मांझी ने कहा कि यूसिल प्रबंधन बार-बार वादाखिलाफी करते आ रहा है. जिन विस्थापितों ने अपनी जमीन यूसिल प्रबंधन को दी है, उसका स्थिति कंपनी नहीं समझ पा रही है. आंदोलन में लगभग 17 परिवार के सदस्य मौजूद थे.
……………सुनील दिग्गी बने यूसिल अजजा कर्मचारी संघ के महासचिव
नरवा. तुरामडीह में यूसिल अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक यूसिल अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के कार्यकारी महासचिव (संपर्क) सृजन टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तुरामडीह माइंस इकाई के यूसिल अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ का विस्तार किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से तुरामडीह माइंस इकाई का महासचिव सुनील दिग्गी को चुना गया. इसके साथ कार्यकारिणी सदस्यों में गुरचरण हांसदा, भरत लाल किस्कू, सुकरा हो, सोमराज सोरेन, सोमाय हो, वीर सिंह हेमब्रोम व रिंचू माझी को शामिल किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है