पूर्वी सिंहभूम में बेरोजगारी का आलम : उत्पाद सिपाही के बहाली स्थल के आसपास की सरकारी जमीन पर ही खोल ली दुकान
पूर्वी सिंहभूम में उत्पाद सिपाही की दौड़ प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लेकिन बेरोजगारी के आलम ये है कि सभा स्थल पर स्थित सरकारी जमीन पर ही लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली है.
रांची : झारखंड में उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभन्न जिलों में शारीरिक दक्षता जांच की शुरू हो गयी है, जो कि 4 सितंबर तक चलेगा. पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार को 6000 अभ्यर्थियों की दौड़ प्रक्रिया चल रही है. 1-1 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ 6 राउंड में पूरी करायी जानी है. लेकिन बेरोजगारी के इस दौर में जिले के लोग बहाली स्थल के आसपास रोजगार के अवसर तलाशने में लगे हैं.
अजीविका की तलाश में लोगों ने सरकारी जमीन को ही कब्जा लिया
स्थिति ये है कि जिन लोगों का घर बहाली स्थल से दूर हैं वे भी यहां पर टेंट बनाकर ठेला और होटल लगाया है. जहां उन्होंने अपने लिए खाने और रहने दोनों की व्यवस्था की है. यहां पर खाने पीने की दुकान के अलावा और भी कई तरह की दुकानें हैं. कोई यहां पर कपड़े की दुकान लगा लिया है तो कोई अन्य जरूरत के सामान. जहां अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. हालत ये है कि जिन लोगों को टेंट या दुकानें लगाने की जगहें नहीं मिली उन्होंने सरकारी जमीन को ही कब्जा लिया.
पूर्वी सिंहभूम में पहले दिन 2000 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़
पहले दिन पूर्वी सिंहभूम में 2000 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. जिसमें 625 युवक युवतियों को चयन कर आगे की प्रक्रिया में भेज दिया गया. गुरुवार को कुल 396 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. वे अब लिखित परीक्षा में बैठेंगे. शेष बचे 229 युवक युवतियों को शारीरिक मापदंड पूरे नहीं करने के कारण असफल घोषित किया गया. बता दें कि युवकों को 1 घंटे में 10 किलोमीटर और युवतियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना था. हालांकि इस दौरान एक दुखद घटना भी घटी. उत्पाद सिपाही की दौड़ में भाग लेने आए युवक की मौत हो गयी. एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण उसका सांस फूलने लगा था.