घाटशिला. मऊभंडार के स्पोटर्स क्लब मैदान में खेली जा रही 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये प्री क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर वीडी इलेवन जमशेदपुर और साहू इलेवन घाटशिला की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. वीडी इलेवन का मुकाबला आयुष इलेवन मऊभंडार से हुआ. टॉस आयुष की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. वीडी इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बनाये. प्रेम तिवारी 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 46 और सूरज 6 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे. शिशिर एक और सुनील ने 1 विकेट लिया. आयुष की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 ही रना सकी और मैच 22 रनों से हार गयी. राजा 35 रन बनाकर नाबाद रहे. सुमित ने 22 रन बनाया. ऋषि दो और अमित ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीडी इलेवन के सूरज को मिला. दूसरे मैच में साहू इलेवन का मुकाबला ऑल राउंडर इलेवन जमशेदपुर से हुआ. टॉस ऑल राउंडर की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण किया. साहू इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाये. सूजन दे 5 छक्कों की मदद और बप्पा राय 4 छक्कों की मदद से 33 रन बनाया. सुमित और आनंद ने 2-2 विकेट चटकाये. ऑल राउंडर की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और कड़े मुकाबले में ऑल राउंडर की टीम 4 रनों से मैच हार गयी. सुशील पांडे 5 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक ने 3 छक्कों की मदद से 19 रन बनाये. डिपला और रिशु ने 1-1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुशील पांडे को मिला.
आज के मैच:
एसवाइबीसी जमशेदपुर बनाम वार्डन मऊभंडार तथा चिराग इलेवन आसनबनी बनाम लीवर पुल ए जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है