चाकुलिया : दूसरे के नाम पर मिश्रित बागवानी योजना पास करा रुपये की निकासी, शिकायत
भुक्तभोगी ने गड़बड़ी का लगाया आरोप, कभी भी योजना को किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया
राकेश सिंह. चाकुलिया स्थित बेंद गांव में मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीण भोलानाथ साव ने लगाया है. उन्होंने कहा उनकी जमीन पर उनके नाम से मनरेगा मिश्रित बागवानी योजना स्वीकृत की गयी. योजना को पूर्ण भी कर लिया गया और उसके पैसों की निकासी भी कर ली गयी. लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी तक नहीं है.
उन्होंने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि भोलानाथ साव के नाम से ही योजना पारित हुई. जबकि उन्होंने कभी भी इस योजना के लिए किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया है. जो पूरी तरह से मनरेगा योजना में गड़बड़ी की ओर इशारा करती है. भोलानाथ ने बताया कि इसी प्रकार से उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से भी कई योजनाएं धरातल पर लाकर पूर्ण कर ली गयीं और अवैध तरीके से पैसों की निकासी भी कर ली गयी. योजना स्थल में योजना से संबंधित बोर्ड को भी झाड़ियां में छिपकर लगाया गया है, ताकि इस पर किसी की नजर ना पड़े.सक्षम लोगों के खाते में भेजी गयी राशि
इधर, भोलानाथ को जब उनकी जमीन पर मनरेगा योजना को लाकर पैसों की लूट किए जाने की जानकारी मिली, तब उन्होंने जांच शुरू की. ऑनलाइन डाटा देखने पर यह पता चला कि योजनाओं में मनरेगा मजदूरों के नाम से जो मजदूरी राशि निकासी की गयी है, वह सक्षम लोगों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. मनरेगा मजदूरी की राशि का उठाव करने वालों में पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्राइवेट स्कूल के शिक्षक तक शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत सचिव द्वारा नाम में हेर फेर कर भी पैसों की निकासी की गयी है.15 दिनों पहले की बीपीओ से मामले की शिकायत
भोलानाथ साव ने बताया कि लगभग 15 दिनों पहले मामले की लिखित शिकायत बीपीओ लीला सोलंकी से की गयी. लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. समय रहते यदि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो चुनाव के बाद वरीय पदाधिकारी से शिकायत व आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जायेगी.…कोट…
सूचना मिलने पर मैंने बीपीओ लीला सोलंकी से मामले की जानकारी ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के लिए पत्र निर्गत करने का निर्देश जारी किया है. गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.-आरती मुंडा, बीडीओ, चाकुलिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है