Vidhan Sabha Chunav|Jharkhand Assembly Election Nomination: पूर्वी सिंहभूम जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो चुकी है. पहले दिन 25 नामांकन पत्र खरीदे गये. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से सबसे पहले राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया. जमशेदपुर पश्चिम से सर्वाधिक 10 लोगों ने पर्चा खरीदा. बहरागोड़ा से एक, पोटका-घाटशिला से चार-चार, जमशेदपुर पूर्वी व जुगसलाई विधानसभा सीट से तीन-तीन प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा.
किस सीट से किसने खरीदा पर्चा
- बहरागोड़ा से दुर्गा पद घोष निर्दलीय
- घाटशिला से झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा, भारत आदिवासी पार्टी के इंद्रजीत मुर्मू, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामदास मुर्मू और अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया मनोज मार्डी
- पोटका से कांदोमनी भूमिज निर्दलीय, महेंद्र मुर्मू निर्दलीय, भारत आदिवासी पार्टी के मदीन सरदार और झामुमो के संजीव सरदार
- जुगसलाई से आजसू पार्टी से रामचंद्र सहिस, मनोज करुवा निर्दलीय, झामुमो से मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के पुत्र अधिवक्ता विप्लव भुइयां
- जमशेदपुर पूर्वी से अटल विचार मंच के शुभम सिन्हा, निर्दलीय कंचन सिंह, झारखंड पीपुल्स पार्टी के माधवेंद्र मेहता
- जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू से सरयू राय, निर्दलीय इंद्रदेव प्रसाद, राइट टू रिकॉल पार्टी के महेश कुमार, अन्नी अमृता (निर्दलीय), जितेंद्र सिंह (निर्दलीय), विकास कुमार (निर्दलीय), शंभु नाथ चौधरी (निर्दलीय), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मोहम्मद कासिफ रजा सिद्दीकी, बच्चे लाल भगत (निर्दलीय) और डॉ उमेश कुमार (निर्दलीय)
पर्चा हाथ में मिलते ही भावुक हुए भाजपा नेता विकास सिंह
भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता विकास सिंह ने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीदा. माथे पर पर्चा रख समाहरणालय परिसर से बाहर निकले. मीडिया ने जब उन्हें भाजपा से बागी बनने की बात कही तो फफक कर रो पड़े. कहा कि 25 वर्षों से एक बार भी भाजपा को निजी स्वार्थ के लिए भला-बुरा नहीं कहा. विकास सिंह ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अकेले पांच साल तक सीधी लड़ाई लड़ा हूं. मेरे शरीर के एक-एक कतरे में मेड फॉर भाजपा एंड डाइ फॉर भाजपा लिखा है. जनता के लिए 25 वर्षों से की हुई मजदूरी भीख के रूप में मांगने निकला हूं.
पत्रकार अन्नी अमृता ने खरीदा नामांकन पत्र, पश्चिमी से लड़ेंगी
पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने शुक्रवार को 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फाॅर्म खरीदा. उनके साथ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और प्रस्तावक कुंदन सिंह मौजूद थे. इस साल जनवरी में ही अन्नी ने घोषणा कर दी थी कि वह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. पत्रकारिता के माध्यम से वह पिछले दो दशकों से जनसेवा में जुटी हैं. अन्नी सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर सक्रिय रहती हैं तथा जनमुद्दे पर अपनी बेबाक राय जाहिर करती रहीं हैं.
विधायक बन अपनी जमीन मुक्त कराऊंगी : कांदोमनी
पोटका विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीदनेवाली कांदोमनी सरदार ने कहा कि उनके पति के निधन के बाद वे काफी अकेली हो गयी हैं. उनकी काफी जमीन थी, जिसे लोगों ने कब्जा कर लिया है. अब वे विधायक बनकर न केवल अपनी जमीन को मुक्त करायेंगी, बल्कि दूसरों की जमीन की भी रक्षा करेंगी.
शंभु चौधरी ने खरीदा फॉर्म, 24 को पश्चिमी से करेंगे नामांकन
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शुक्रवार को शंभु चौधरी ने नामांकन फॉर्म खरीदा. अपने समर्थकों के साथ फॉर्म खरीदने वे जिला समाहरणालय पहुंचे थे. श्री चौधरी ने कहा कि वे 24 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
Also Read
मजदूरों के शहर में हाशिये पर श्रमिक यूनियनों के नेता, नहीं जीत पा रहे राजनीतिक दलों का भरोसा
BJP उम्मीदवारों की कब होगी घोषणा, हिमंता बिस्व सरमा ने दिया लेटेस्ट अपडेट, इन सीटों पर लड़ेगा आजसू
विधानसभा चुनाव की वजह से छठ में बिहार से लौटना होगा मुश्किल, बस मालिकों ने की ये डिमांड
प्रियंका चोपड़ा की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी बनी थी जमशेदपुर की पहली महिला विधायक