Loading election data...

चाकुलिया : ग्रामीणों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोका, विरोध-प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बिना ग्रामसभा के पाइपलाइन बिछाने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:51 PM

चाकुलिया. सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना से चाकुलिया प्रखंड के बाइनांगला गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्रामसभा किये ठेकेदार द्वारा खेतों की खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन किस योजना से बिछायी जा रही है, इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूछने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. जानकारी मिली है कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस पाइपलाइन से नहर के पानी को खेतों तक पहुंचाया जाएगा. विभागीय पदाधिकारी की अनदेखी के कारण संवेदक द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. प्रखंड के बड़े हिस्से में इस योजना को संचालित किया गया है. इसे संवेदक द्वारा पेटी ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है.

योजना की जानकारी विभागीय पदाधिकारी ही देंगे : सुधीर कुमार

बाइनांगला में पाइपलाइन बिछाने का काम करा रहे सुधीर कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं. काम से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सिर्फ विभागीय कार्यपालक अभियंता ही दे सकते हैं.

काम में पारदर्शिता के लिए जानकारी देना जरूरी : कार्यपालक अभियंता

सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के कार्यपालक अभियंता बसंत मांझी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे चुनावी ड्यूटी में लगे हैं. संवेदक द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए योजना से संबंधित जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version