लोधनबनी में हाथी ने पांच घरों को तोड़ा, धान की फसल रौंदी

- बरसोल. ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा, दीवार के नीचे दबने से बकरी मरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:52 PM

बरसोल. बरसोल की सांड्रा पंचायत स्तित लोधनबनी व पानीशोल गांव में रविवार की देर रात एक जंगली हाथी ने तांडव मचाया. हाथी ने पांच घरों को तोड़ दिया. पांच परिवार ने किसी तरह जान बचायी. हाथी ने लोधनबनी गांव के सचिन महतो, गणेश सिंह, भोलानाथ बागाल, मनसा बागाल, संजीत महाली के घरों को तोड़ दिया. वहीं, उमवि लोधनबनी के दरवाजे और खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा. इस दौरान पानीशोल गांव के मधु महाली के घर पर हाथी ने हमला कर तोड़ दिया. घर की दीवार गिरने से एक बकरी की दबने से मौत हो गयी. हाथी के तांडव से गांव के लोग जग गये. मशाल जलाकर व शोर मचाकर ग्रामीणों ने हाथी की खदेड़ा. हाथी ने पककर तैयार गरमा धान की फसल को रौंद कर और खाकर बर्बाद कर दिया. भोर में हाथी लोधनबनी जंगल की ओर चला गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के कर्मी जंगली हाथी के विचरण पर नजर रखे हुए हैं. वन विभाग के कर्मी गांव पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर मुआवजा का फॉर्म वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version