22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए बर्तन संग ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पानी के लिए बर्तन संग ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बरसोल के अधिकतर गांवों में जलमीनार खराब, पानी लिए भटक रहे ग्रामीण

बरसोल.

बहरागोड़ा प्रखंड की अधिकतर पंचायतों में सोलर जलमीनार खराब है. इसे लेकर शुक्रवार ग्रामीणों ने जलमीनार के पास बर्तन, बाल्टी लेकर मुखिया व पेयजल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रखंड के पाथरा, मानुषमुड़िया, बहुलिया समेत अन्य पंचायतों में जलमीनार कई माह से खराब है. पाथरा पंचायत के गंधानाटा सारंगी टोला, ऊपर टोला, बांधडीही, जातकांटा गांव में भी जलमीनार खराब है. इसके कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. गंधानाटा सारंगीटोला के ग्रामीणों मदन कुमार गोप, गुर्बा मुर्मू, बादल मुर्मू, कुंवर मुर्मू, दुलाल मुर्मू, आरती गोप, मालती मुर्मू, कनकलता गोप, फागू गोप, रंजीत गोप, राधी गोप, राकेश गोप, तुला गोप, शुरुवाली मुर्मू, नाग मानी मुर्मू ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 14वें वित्त आयोग की राशि से गत दो वर्ष पहले वेंडर के माध्यम से जलमीनार बनायी थी. मुखिया राधी मुर्मू ने तब जलमीनार बनने से लोगों को जलसंकट से मुक्ति का भरोसा दिया था. लेकिन बीते 6 माह से जलमीनार खराब पड़ा है. जलमीनार खराब होने से पानी के लिए भटकना पड़ रहा. निर्माण में अनियमितता के कारण ही पाइप लीकेज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें