पांच माह से राशन से वंचित ग्रामीणों ने तीन घंटे किया गेट जाम
पोटका की रसुनचोपा पंचायत के कार्डधारियों ने प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव
हल्दीपोखर. पोटका प्रखंड की रसुनचोपा पंचायत के कार्डधारियों को पांच माह से राशन नहीं मिला. नाराज कार्डधारियों ने मंगलवार को पोटका प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशित कार्डधारियों ने दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक प्रखंड कार्यालय का गेट जाम रखा. इस दौरान प्रखंड कार्यालय का काम पूरी तरह प्रभावित रहा. सीओ द्वारा राशन दिलाने का आश्वासन देने के बाद कार्डधारी शांत हुए. राशन को लेकर रसुनचोपा पंचायत के बुरुहातू, लोवाडीह, गालूसिंगी, सिकिडीया, सावनाडीह, सारसे, लेंगाडीह, कुड़ताघुटू, ढीपासाई एवं कोरगाटोला के सैकड़ों कार्डधारी सबसे पहले पोटका चौक से रैली निकाल कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां चोरोक चिकोड़ महिला समिति द्वारा पांच माह का खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कार्डधारी प्रखंड मुख्यालय का गेट जाम कर धरना पर बैठ गये. काफी देर बाद पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्डधारियों को समझाने का प्रयास किया, पर वे लोग नहीं माने. इसके बाद सीओ निकिता बाला की उपस्थिति में कार्डधारियों के मामले की जांच कर जल्द खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण अपने घर को लौट गये.
एक सप्ताह में खाद्यान्न नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन : कार्डधारी
कार्डधारियों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार चोरोक चिकोड़ महिला समिति द्वारा 370 पीएच एवं 221 अंत्योदय कार्डधारियों को 2024 के सितंबर से खाद्यान्न नहीं दिया गया है. डीलर द्वारा कार्डधारियों से बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट भी ले लिया गया है. इसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से की गयी. दुकान में तालाबंदी भी की गयी. अभी तक विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. कार्डधारियों को एक सप्ताह के अंदर बकाया खाद्यान्न नहीं मिलता है, तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर हिमांशु सरदार, सुनाराम हेम्ब्रम, हरीश हांसदा, सधाई हेम्ब्रम, भारती सरदार, सुबोधिनी सरदार, सुलेखा पात्र, टीकाराम हांसदा, बानगी मार्डी, जननी मार्डी, बागुन सरदार, अनंत सरदार, सरना हांसदा, मनोरंजन सरदार, हरमोहन सरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है