घाटशिला:पुतड़ू व दारीसाई गांव को शराब मुक्त बनाने का संकल्प
पुतड़ू के ग्रामीणों ने शराबबंदी को लेकर बैठक की
गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत स्थित पुतड़ू के ग्रामीण शराबबंदी को लेकर एकजुट हो गये हैं. ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें माझी परगना महाल के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन भी उपस्थित थे. बैठक में निर्णय हुआ कि किसी भी समस्या को लेकर पहले गांव में ग्राम सभा होगी. ग्राम सभा में समस्या का हल नहीं निकलता है, तो आगे जायेंगे. बहादुर सोरेन ने कहा गालूडीह पुलिस ने गलत तरीके से 14 मई को सोनामोनी टुडु के घर में घुसकर करीब 13 हंडियों को तोड़कर हड़िया को बहा दिया. हड़िया आदिवासियों की परंपरा से जुड़ी है. हड़िया नशीला पदार्थ नहीं है. आदिवासी इसे दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इस पेय पदार्थ का इस्तेमाल करने से जॉन्डिस जैसे खतरनाक बीमारी भी नहीं होती है. मालूम हो कि पुतड़ू और दारिसाई में लंबे समय से चार शराब विक्रेताओं की ओर से शराब बेचने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. इसके चलते गांव की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी. गांव के युवा नशा की तरफ बढ़ रहे थे. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा था. बैठक में ग्रामीणों ने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर तारापद महतो, सुमती महतो, अंजली कर्मकार, पिंकी कर्मकार, सबिता रानी महतो, काजल महतो, बासंती महतो, मिनती महतो, सनका महतो, कल्पना महतो, भवानी रानी महतो समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है