Ghatshila News : रक्तदान के लिए ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत : रामदास सोरेन

घाटशिला के घोटीडूबा में जगधात्री संस्कृति ग्रामीण कल्याण परिषद का रक्तदान शिविर, लगभग 70 लोगों ने रक्तदान किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:44 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र की भदुवा पंचायत स्थित घोटीडूबा में जगधात्री संस्कृति ग्रामीण कल्याण परिषद और कुड़मी संस्कृति विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन झारखंड के जल संसाधन और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. रक्तदान से किसी को जीवन दान मिल सकता है. शिविर में लगभग 70 लोगों ने रक्तदान किया. स्पेशल ब्रांच के जवान आशीष दे और घोटीडूबा के केंदोपोशी गांव के सीआरपीएफ जवान मंगल टुडू के पुत्र विजय कुमार टुडू, धर्मपत्नी लक्ष्मी टुडू समेत आसपास के ग्रामीणों ने रक्तदान किया. जमशेदपुर के ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर की ओर से रक्त संग्रहित किया गया. मौके पर जिला परिषद देवयानी मुर्मू, मुखिया श्यामचंद मानकी, कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन महतो, गौरी कुंज उन्नयन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, कंचन कर, झारखंड आंदोलनकारी रामदास हांसदा ,खुदीराम महतो, भुनेश्वर तिवारी, जगदीश भकत, अशोक महतो, गोपाल कोईरी, आनंद गोयल, भरत मुर्मू, काला चंद पाल समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version