पटमदा में ग्रामीणों ने की सरहुल पूजा, सुख-समृद्धि की कामना

पटमदा में ग्रामीणों ने की सरहुल पूजा, सुख-समृद्धि की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:54 PM
an image

पटमदा.

पटमदा के लावा व घोड़ाबांधा के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए सरहुल पूजा की. पूजा में गांव के सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. ग्रामीणों ने जाहेरथान में मत्था टेक कर परिवार के साथ गांव की मंगल कामना की. इस दौरान ग्रामीणों ने बत्तख, मुर्गी व बकरे की बलि भी चढ़ायी. लावा गांव के हृदय कुंभकार ने बताया कि गांव में किसी तरह अनहोनी व बाधा विपत्तियों से बचने के लिए हर साल सरहुल पूजा की जाती है. इसमें गांव के सभी परिवारों के लोग हिस्सा लेते हैं. लाया प्रभात सिंह ने लावा में विधिवत रूप से पूजा संपन्न करायी. मौके पर ग्राम प्रधान वृंदावन दास, हृदय कुंभकार, लक्खी कुम्हारीन, मिलन दास, फूलचांद कुंभकार, निर्मल सिंह मौजूद थे.
Exit mobile version