Loading election data...

घाटशिला : जोड़घुटू में टोला में 20 दिनों से बिजली नहीं, भीषण गर्मी में 30 परिवार बेहाल

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ कया विरोध-प्रदर्शन, लोग घर में नहीं रह पा रहे, दिन में पेड़ की छांव, तो रात में जागकर काट रहे

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:46 PM
an image

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर गांव के जोड़घुटू टोला में 20 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. वज्रपात के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया था. टोला के 30 परिवार भीषण गर्मी में बेहाल हैं. महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल है. ग्रामीण कहते हैं किि कुछ दिन पूर्व वोट मांगने सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता आते थे. अब कोई गांव का हाल जाने नहीं आ रहा. इस ट्रांसफॉर्मर से 30 घरों में बिजली संयोजन है. सभी घर अंधकार में डूबे हैं. उमस भरी गर्मी में सांप-बिच्छू का भय रहता है. जिसके घर में बोरिंग है, वहां बिजली नहीं रहने से मोटर पंप नहीं चला पा रहा. इससे पानी के लिए परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया पबिता सिंह और जिप सदस्य सुभाष सिंह को सूचना दी है. दोनों ने बिजली विभाग को सूचित किया. 20 दिन बाद भी न नया ट्रांसफॉर्मर मिला, न मरम्मत हुई. गर्मी से परेशान होकर गुरुवार की दोपहर में जोड़घुटू के ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर सुफल सिंह, शिशिर सिंह, चैतन सिंह, उत्तम सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, सोहन सिंह, मोतीलाल सिंह, गुरूचरण सिंह, अनिल सिंह, भोजोहरी सिंह, शिव चरण सिंह, छुटू सबर, पंचू सबर, बुतरू सबर, अमुल्य सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, वीर सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version