East Singhbhum : मानुषमुड़िया-दशिणाशोल सड़क निर्माण ग्रामीणों ने रोका, घटिया काम का आरोप

बहरागोड़ा के ग्रामीणों ने संवेदक पर मनमानी व लापरवाही का आरोप लगाया, डीसी से जांच की मांग, गुणवत्ता से काम करने पर निर्माण शुरू करने देंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:15 AM
an image

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड में मानुषमुड़िया से दक्षिणाशोल तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक पर कार्य में मनमानी और अनियमितता का आरोप लगाया है. जिप सदस्य फूलमनी मुर्मू व मुखिया राम मुर्मू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया. उपायुक्त से सड़क निर्माण की जांच की मांग की गयी. मुखिया राम मुर्मू ने कहा कि मानुषमुड़िया से दक्षिणाशोल मुख्य मार्ग तक करीब चार किमी लंबी सड़क निर्माण चल रहा है. संवेदक ने बिना बोर्ड लगाये और सूचना दिये काम शुरू कर दिया. बोर्ड और परियोजना के बारे में जानकारी नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं. मुखिया ने कहा कि संवेदक घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है. तय मानक के मुताबिक सड़क नहीं बना रहा है. प्राक्कलन के अनुसार, काम नहीं हो रहा है. आरोप है कि संवेदक और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. जिप सदस्य फूलमनी मुर्मू ने कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संवेदक जब तक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करेगा, तब तक कार्य को शुरू नहीं करने दिया जायेगा. सड़क निर्माण में गुणवत्ता की गारंटी जरूरी है. चाकुलिया प्रखंड के जिप सदस्य रायदे हांसदा मुखिया दानगी सोरेन को सूचना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version