घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में आयोजित आठ दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के सातवें दिन मंगलवार को पदयात्रा हुई. एनसीसी और एनएसएस के वॉलेंटियर्स ने छात्रों और ग्रामीणों के बीच पदयात्रा कर मादक पदार्थों के दुष्परिणाम से संबंधित 5000 पैम्फलेट (पर्चा) बांटे. छात्रों ने पावड़ा पंचायत में पदयात्रा कर पर्चा बांटा. देश परगना बैजू मुर्मू ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया. एनसीसी कैडेट अर्पिता हांसदा ने मुसाबनी के रोआम, कुलगोड़ा, सीता हांसदा ने चाकुलिया के जामबनी, शकुंतला हेंब्रम ने चाकुलिया के सुनसुनिया, रूपाली मुर्मू ने चेंगजोड़ा, डोली नामाता ने बड़ाजुड़ी, सिंगो सोरेन ने लोहामालिया, रुक्मिणी मुर्मू ने चेंगजोड़ा, एमी हांसदा ने देवली, नमिता महतो ने काकड़ीशोल, सीता मार्डी ने मुसाबनी के नेत्रा, डांगी हेंब्रम ने केशरपुर, फूलमनी हांसदा ने चाकुलिया के केंदबनी, तुरी सामद ने मुसाबनी के कुलामाड़ा, जादूनाथ बेसरा ने डुमरिया के रंगामाटिया, खेला टुडू ने चाकड़ी, मनीषा गोप ने पोटका के बांगो, राजाराम मुर्मू ने डुमरिया और बृज बिहारी सिंह ने घाटशिला के लालडीह में सार्वजनिक स्थलों पर पर्चा चिपकाया. ग्रामीणों को नशा का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया.
50 छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किये जायेंगे
प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन बुधवार को होगा. विश्व नशा मुक्ति दिवस पर समारोह पूर्वक आयोजित होगा. इसमें नशा मुक्ति अभियान में प्रदर्शन करने वाले 50 छात्र-छात्राएं को पुरस्कृत किया जायेगा. समापन समारोह में घाटशिला के एसडीओ, एसडीपीओ, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, प्रभारी डॉ आर एन सोरेन, बीडीओ यूनिका शर्मा समेत केयू के रजिस्ट्रार और वित्त पदाधिकारी भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है