छौड़िया और छबिसा गांव में पुल व सड़क नहीं, करेंगे वोट बहिष्कार

धालभूमगढ़. दोनों गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:38 PM

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ प्रखंड की कनास पंचायत के छौड़िया और छबिसा गांव के ग्रामप्रधान चंद्रमोहन हांसदा, सीताराम किस्कू, वार्ड सदस्य विश्वजीत गोप की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सड़क और पुल नहीं बनने के विरोध में लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व भी दो बार बैठक कर वोट बहिष्कार के निर्णय की जानकारी प्रखंड के पदाधिकारियों को दी गयी थी. इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नरसिंहगढ़ से छौड़िया और छबिसा को जोड़ने वाली कच्ची सड़क रेलवे की जमीन में है. रेलवे अपनी जगह कभी भी घेर सकती है. कच्ची सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. कई बार निरीक्षण के बाद भी सुवर्णरेखा पंपू घाट पर पुल नहीं बना. बैठक में विश्वजीत गोप, जोगेश हेंब्रम, धनपति हांसदा, चांदराय हांसदा, बलराम सिंह, सनातन हांसदा, बादल मंडल, अशोक मंडल, सुभाष गोप, दुलाराम हांसदा, बबलू हेंब्रम, लुगू बास्के, बुद्धेश्वर मुर्मू, मुगली किस्कू, दुल्हन हांसदा, चंपा हांसदा, बासंती हांसदा, लक्ष्मी टुडू, आरती धीवर, सपना सिंह, अपर्णा मंडल, निर्मला मंडल, शोभा रानी मंडल, रंग मंडल, कमला गोप, सविता गोप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version