महंगाई व बेरोजगारी पर भाजपा चुप, जनता देगी जवाब : प्रदीप बलमुचु
घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र का किया दौरा, ग्रामीणों से मिले
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा की विभिन्न पंचायतों में सोमवार को पूर्व विधायक सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय आदिवासी मामले के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु ने दौरा किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को जीतने का अपील की. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर भाजपा हल्ला मचाती थी. आज महंगाई व बेरोजगारी पर चुप है. जनता वोट से जवाब देगी. बीते 10 साल में मऊभंडार की एचसीएल- आइसीसी कंपनी व आसपास की खदान बंद है. प्रधानमंत्री ने इसपर चर्चा नहीं की. ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था व जल संकट का मुद्दा है. जनता को आश्वासन दिया कि केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो समस्याओं का हल होगा. श्री बलमुचु ने भादुआ, काड़ाडूबा पंचायत के गांव का दौरा किया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, राजन बजराय, गोपाल शर्मा, प्रकाश राय, मोहन महंती, पीयुन हेंब्रम, श्यामू टुडू, अरविंद पाल, जगदीश सीट, बबलू मन्ना, देबू भकत आदि उपस्थित थे. युक्तिडीह गांव में जल संकट की समस्या लेकर महिलाएं श्री बलमुचु से मिलीं.
लोस चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई
धालभूमगढ़. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में सोमवार की शाम चारचक्का मोड़ पर नुक्कड़ सभा हुई. राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु समेत झामुमो व कांग्रेस के कई वरीय नेता उपस्थित थे. डॉ बालमुचु ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का महापर्व है. संविधान ने मताधिकार की ताकत दी है. अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है. एक विचारधारा समाज को तोड़ना चाहती है, तो दूसरी समाज को जोड़ने व विकास की बात करती है. केंद्र सरकार के समय में महंगाई चरम पर है. केंद्र सरकार इसका समाधान नहीं बताती है. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, कांग्रेस अध्यक्ष शतदल गिरि, मुखिया बिलासी सिंह, चैतन्य मुर्मू, विश्वजीत दे, एफसी अग्रवाल, भूतेश पंडित, मो हुसैन समेत अन्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है