घाटशिला. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर घाटशिला कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. डॉ चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के आध्यात्मिक राजदूत थे. उन्होंने अल्पकालीन जीवन में मानव कल्याण के लिए अध्यात्मवाद और भारतीय दर्शन के मौलिक सिद्धांतों का प्रतिपादन किया. स्वामी विवेकानंद मानते थे कि शिक्षक का स्थान पिता से बढ़कर है. शिक्षक को चरित्रवान और पवित्र होना है. स्वामी विवेकानंद ने युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भरता, संघर्ष और समाज की सेवा के लिए महत्व सिखाया.
भाषण प्रतियोगिता में प्रिया व अनुष्का रही प्रथम
पहले दिन स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इंटर में प्रिया अधिकारी प्रथम, अनामिका भकत द्वितीय रहीं. यूजी सेमेस्टर टू की अनुष्का दत्ता प्रथम, उत्पल प्रधान द्वितीय और रंजीता हेंब्रम तृतीय रहीं. प्रतियोगिता का संयोजन राजनीतिक विज्ञान के डॉ एस पी सिंह और इतिहास के डॉ कुमार विशाल ने किया. निर्णायक मंडली में डॉ संदीप चंद्रा, डॉ एसपी सिंह और डॉ कन्हाई बारिक थे.
धन्यवाद ज्ञापन डॉ पी के गुप्ता ने किया. संचालन डॉ एस पी सिंह ने किया. मौके पर डॉ एस के सिंह, डॉ डीसी राम, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो विकास मुंडा, डॉ संजेश तिवारी, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो मो सज्जाद, प्रो पंजूशा बेदिया, डॉ चिरंतन महतो, डॉ रूचि स्मिता, डॉ सिंगो सोरेन, डॉ सरयू पॉल, डॉ मुकेश कुमार सिंह, प्रो मानिक मार्डी, प्रो शंकर महाली, मल्लिका शर्मा, खुदीराम हांसदा समेत शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है