East Singhbhum : मुख्य बायीं नहर से रबी में नहीं मिल रहा पानी, खेती प्रभावित

नरसिंहपुर में झारखंड बॉर्डर किसान मजदूर संघर्ष समिति की बैठक, लालमोहन अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:03 AM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर गांव के फुटबॉल मैदान में शनिवार को ग्राम प्रधान श्यामल सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. यहां झारखंड बॉर्डर किसान मजदूर संघर्ष समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष लाल मोहन बास्के बने. वहीं, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव बंकिम सिंह, सह सचिव गंगा सोरेन, कोषाध्यक्ष राजेन महतो, सह कोषाध्यक्ष सालखू मार्डी चुने गये. सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सुभाष मुखर्जी, सुनील सिंह, बीरेन सिंह, सुशांतो पात्रो और कार्यकारिणी सदस्यों में 9 लोगों को चुना गया. इनमें मंगल सिंह, धमेंद्र सिंह, दुर्योधन महतो, गुरुपद महतो, प्रकाश हेंब्रम, तुलसी सिंह, विक्रम मुर्मू, गौर बाउरी और रामचंद्र सिंह शामिल हैं.

रबी मौसम में भी बायीं नहर में पानी छोड़ने की मांग

बैठक में एमजीएम और गालूडीह थाना क्षेत्र के कई सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण शामिल थे. समिति के सदस्यों ने कहा कि सीमावर्ती गांवों के पास से मुख्य बायीं नहर गुजरी है. यहां के किसानों को खेती के समय पानी नहीं मिलता है. इसके कारण अधिकतर किसान खेती नहीं कर पाते हैं. इस नहर से खरीफ के मौसम में थोड़ा पानी मिलता है. रबी के मौसम में पानी नहर में नहीं छोड़ा जाता है. रबी में पानी छोड़ने कि मांग की गयी.

किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध करायेगी समिति

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मुख्य बायीं नहर में रबी के मौसम में पानी छोड़ने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल नहर विभाग को अवगत करायेगा. बताया गया कि हमारे यहां कृषि विज्ञान केंद्र रहते हुए भी किसानों को खेती के लिए समय पर बीज- खाद नहीं मिलता है. इसके लिए भी समिति सदस्य किसानों को समय पर बीज और खाद उपलब्ध करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version