22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ : एक साल बाद भी नहीं मिला पानी, सड़क पर उतरीं महिलाएं

नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना से पावड़ा-नरसिंहगढ़ के 150 लोगों को नहीं मिल रहा पानी

आक्रोशित महिलाओं ने कहा – जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो ब्लॉक के समक्ष होगा प्रदर्शन प्रतिनिधि, धालभूमगढ़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना से एक साल बाद भी पावड़ा नरसिंहगढ़ के लगभग 150 उपभोक्ताओं को सही ढंग से पानी नहीं मिल रहा है. जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. विभाग से नाराज महिलाओं ने शनिवार को खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर गयीं. विभाग एवं पेयजल एवं स्वच्छता समिति के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पंसस प्रदीप राय को समस्याओं से अवगत कराया. महिलाओं ने बताया कि नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना के अंतिम छोर स्थित कालिंदी बस्ती, राय मोहल्ला, सानकी पाड़ा, नंद बस्ती और राजवाड़ी है. यहां के लोगों को नियमित समय से आजतक पानी नहीं मिला. उनके घरों में पाइपलाइन का कनेक्शन है. पानी का शुल्क देते हैं, इसके बावजूद कभी-कभार पानी टपकता है. इस भीषण गर्मी में उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. उन्हें दूसरे मोहल्ले में स्थित सोलर जलमीनार से पानी लाना पड़ता है. महिलाओं ने कहा कि कनेक्शन लेने के बावजूद विभाग और समिति सही ढंग से जलापूर्ति नहीं कर रही है. पाइपलाइन में लगायी गयी चाभी सही ढंग से संचालित नहीं होती. इस पर विभाग और न ही जल समिति को ध्यान है. पंसस ने कहा कि उन्होंने कई बार विभाग को समस्या से अवगत कराया है, मगर कोई सुधार नहीं हुआ. महिलाओं ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो वे बर्तन के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगी. मौके पर माधुरी सिंह सोलंकी, मंजुश्री बिसई, कल्पना राय, रमा राय, शोभा राय, सागरी राय, कल्पना सुर, पिंकी सुर, टुंपा राय, पूजा राय, सुषमा राय, राधा नंद, पल्लवी सुर, ममता बेरा आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें