पलासबनी व सिरीघुटू को पानी की किल्लत

पलासबनी व सिरीघुटू को पानी की किल्लत है. गांव में आधे से ज्यादा चापाकल सूख गये हैं. जिसकी वजह से पीने का पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:34 PM

जमशेदपुर:एनएच क्षेत्र के पलासबनी व सिरीगुटू गांव में पीने का पानी की किल्लत है. उक्त दोनों गांव में आधे से ज्यादा चापाकल खराब हो गये हैं. बस्तीवासियों ने बताया कि उन्होंने खराब चापाकलों को मरम्मतीकरण करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि को लिखित मांग पत्र सौंपा है. बावजूद इसके चापाकलों की मरम्मतीकरण नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वर्तमान समय में चार चापाकल सक्रिय हैं. उसमें अत्यधिक लोड़ होने की वजह से कम पानी आ रहा है. पानी भरने के लिए चापाकलों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version