27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहरगोड़ा, बारीगोडा व गोविंदपुर में पाइपलाइन में लीकेज से जलापूर्ति बाधित

गैर कंपनी इलाका गदड़ा, गोविंदपुर, बारीगोड़ा, सरजामदा समेत अन्य बस्तियों में पीने का पानी का पाइपलाइन में दर्जनों जगहों पर लीकेज है. जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. उस पानी से मुख्य सड़क जर्जर व नाली में तब्दील हो चुका है. बस्तीवासियों ने लीकेज को अविलंब दुरस्त करने की मांग कार्यपालक अभियंता से की है.

-बस्तीवासियों का प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता से मिला

– कार्यपालक अभियंता ने दिया आश्वासन, 18 के बाद दुरुस्त हो जायेगी लीकेज की समस्या

जमशेदपुर. राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा व गोविंदपुर व आसपास की बस्ती के लोग सोमवार को सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिले. उनसे पाइपलाइन में लीकेज से हो रही परेशानियों से अवगत कराया. कहा कि राहरगोड़ा खटाल के पास, राहरगोड़ा-गदड़ा मेन रोड वाशिंग सेंटर के पास, गदड़ा पेट्रोल पंप के पास व गदड़ा कुंजू चौक के पास लीकेज है. इसके अलावा भी कई जगहों पर लीकेज है जहां से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों ने लीकेज दुरुस्त करने तथा उन बस्तियों में जहां अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है वहां पाइपलाइन बिछाने की मांग की, प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, राजा कालिंदी, लक्ष्मण सिंह मुंडा, छोटे सरदार आदि शामल थे. इधर, कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 18 अप्रैल के बाद पाइपलाइन लीकेज को दुरुस्त कर दिया जायेगा.

घरों में पानी बहुत कम है पहुंचता :

लोगों के मुताबिक लीकेज की वजह से घरों तक ढंग से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जो पानी आ रहा है वह पीने लायक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें