मुसाबनी : जल स्रोत सूखे, भू-गर्भ जलस्तर नीचे जाने से त्राहिमाम, बारिश नहीं होने फॉरेस्ट ब्लॉक के ग्रामीण चिंतित
ग्रामीणों के मुताबिक, वर्षा नहीं होने और प्रचंड गर्मी से गांव के आसपास के जल स्रोत सूख गये हैं. इसके साथ भू-गर्भ जलस्तर नीचे चला गया है. गांव की जलमीनार से कम मात्रा में पानी आ रहा है.
मुसाबनी. इस साल अबतक समय पर वर्षा नहीं होने से मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के ग्रामीण चिंतित हैं. मंगलवार को गुडुरिया में ग्रामीणों ने बैठक की. वर्षा नहीं होने से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. ग्रामीणों के मुताबिक, वर्षा नहीं होने और प्रचंड गर्मी से गांव के आसपास के जल स्रोत सूख गये हैं. इसके साथ भू-गर्भ जलस्तर नीचे चला गया है. गांव की जलमीनार से कम मात्रा में पानी आ रहा है. जलस्रोत व जंगली नाले सूखने से गांव के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मवेशियों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है. मवेशी पालकों की हालत खराब हो रही है.
अबतक खेती का काम शुरू नहीं कर सके हैं किसान
समय पर वर्षा नहीं होने से खेती का काम किसान अबतक शुरू नहीं कर पाये हैं. ग्रामीणों के मुताबिक खेती पूरी तरह से वर्षा पर निर्भर है. गांव के अधिकतर लोग खेती से आजीविका चलाते हैं. कुछ लोग जंगल की सूखी लकड़ी, पत्ता और जंगल की उपज बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. ग्रामीणों ने जल संकट के स्थायी समाधान करने की जरूरत बतायी. इसे लेकर प्रशासन से गुहार लगाने का निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है