East Singhbhum : मुसाबनी के गायघाटा टोला में कई माह से जलापूर्ति बंद, रोष
टोला में आदिम जनजाति के सबरों के लिए बनी जलापूर्ति योजना का लाभ सबर परिवारों को नहीं मिल रहा है
मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की पारुलिया पंचायत के गायघाटा टोला में आदिम जनजाति के सबरों के लिए बनी जलापूर्ति योजना का लाभ सबर परिवारों को नहीं मिल रहा है. सबर परिवारों के लिए टोला की बजाय संवेदक ने टोला से लगभग 150 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे जलमीनर बनाकर टोला में पाइप लाइन से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की थी. गायघाटा टोला में जलमीनार नहीं बनी. इससे गायघाटा टोला में जलापूर्ति की जाने वाली पाइप टूटने से टोला में अक्सर जलापूर्ति प्रभावित हो जाती है. पिछले कई माह से गायघाटा टोला में जलापूर्ति बंद है. टोला के सबर परिवार बगल की शंख नदी से पानी ला रहे हैं. वहीं, कई सबर परिवार जलमीनार से पानी ढोकर लाने को विवश हैं.
कुमड़ाशोल उप स्वास्थ्य केंद्र का नलकूप एक साल से खराब
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर का नलकूप लगभग एक साल से बंद है. अस्पताल कर्मी व मरीजों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. अस्पताल के आस-पास कोई नलकूप नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि यह नलकूप पहले ठीक था. बाद में मिस्त्री ने इसका पाइप गिरा दिया. यह अंदर से जाम हो गया है. इसमें सोलर संचालित पानी टंकी लगाने का प्रयास किया गया था, लेकिन अंदर जाम होने के कारण नहीं लगाया जा सका. ग्रामीण विभाग से कई बार इसे बनाने की गुहार लगा चुके हैं. आज तक इसे नहीं बनाया गया. प्रखंड के दर्जनों नलकूप बंद पड़े हैं. कुछ में लोग निजी सबमर्सिबल लगाकर उपयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है