जुगसलाई में 10 दिन से पानी की आपूर्ति बंद, नहीं ढूंढ़ा जा सका फाल्ट, लोगों में नाराजगी ( इंटरनेट)

विकल्प के तौर पर अब तक टैंकर से भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

विकल्प के तौर पर अब तक टैंकर से भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है. जमशेदपुर. जुगसलाई नगर परिषद के शफीगंज और छपरहिया मुहल्ला में पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है. इससे 400 से अधिक परिवार परेशान हैं. फॉल्ट ढूंढ़ पाने में अब तक विभाग सफल नहीं हो पाया है.विकल्प के तौर पर अब तक टैंकर से भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है. जल संकट से जूझ रहे लोगों में विभाग व जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है. होली नजदीक है. लेकिन कहीं से भी कोई समाधान की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. पेयजल विभाग ने दूसरे एरिया में गड्ढा खोदकर समस्या का निराकरण करने की कोशिश की, लेकिन हर जगह निराशा हाथ लग रही है. कुछ जगहों पर तो ऐसा गड्ढा खोदा गया, जहां से पानी का कनेक्शन जाता था. इससे कुछ इलाके में घंटे पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी, जहां पानी की आपूर्ति सामान्य थी. समस्या का निराकरण की हो रही कोशिश : कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा ने बताया कि जलापूर्ति दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. फाॅल्ट का पता लगाने के बाद ही समस्या का समाधान हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version