Loading election data...

कम उम्र में लड़कियों की शादी के गंभीर परिणाम : सुषमा

जेकेएम कॉलेज में विवाह व आयु विषय पर वेबिनार आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:12 PM

गालूडीह. यामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स में मंगलवार को विवाह और आयु विषय पर वेबिनार आयोजित हुआ. इसमें परिचय वूमेन सेल की को-ऑर्डिनेटर सुषमा अर्चना टोपनो ने दिया. उन्होंने कहा कि जेकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने झारखंड के विशेष संदर्भ में संवेदनशील विषय विवाह और आयु पर एक सार्थक वेबिनार का आयोजन किया. यह आयोजन सटरडे क्लब की ओर से किया गया, जो वर्तमान छात्र-छात्राओं और पूर्व छात्र समूहों का एक शैक्षणिक संघ है. झारखंड भारत का ऐसा राज्य है, जहां लड़कियों की शादी कम उम्र में हो जाती है. आदिवासी समाज की भलाई पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. प्राचार्य डॉ आर श्रीकांत नायर की मुख्य भूमिका रही है. वेबिनार में विद्यार्थियों ने अपने विषय पर प्रस्तुतिकरण दिये. विवाह व आयु पर अध्यापिका बबीता महतो ने कहा कि बेटियों को आज भी पराया धन माना जाता है. विवाह में महिलाओं को कई तरह के पारिवारिक दबाव का सामना करना पड़ता है. जया पातर व अनु कुमारी ने पारंपरिक दृष्टिकोण के विषय में अपने विचारों को साझा किया.

वित्तीय स्वतंत्रता के उपरांत विवाह को प्राथमिकता दें

सुष्मिता महतो व प्रियंका दास ने कानूनी दृष्टिकोण में अनुच्छेद 21 व हिंदू पर्सनल लाॅ, मुस्लिम पर्सनल लाॅ तथा विवाह व आयु से संबंधित मुख्य कानून की जानकारी दी. कॉलेज की छात्रा रिमी सिंह व छात्र मनसा गोप ने लैंगिक दृष्टिकोण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में चर्चा की. छात्रा अतिया परवीन व छात्र सुमन मंडल ने कहा कि अपनी पहचान स्वयं हासिल करनी होगी. वित्तीय स्वतंत्रता के उपरांत विवाह को प्राथमिकता देनी चाहिए.

कम उम्र में शादी से होती हैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

सोनाली भकत व विनीता भकत ने कहा कि कम उम्र में विवाह के कारण महिलाओं को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है. संचालन छात्रा मनीषा महतो व ज्योति महतो तथा रंजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम को सफल बनने विभागाध्यक्ष डाॅ मौसमी महतो, गीताश्री कालिंदी, दुली रानी मूर्मू, विनीता टुडू, सयन सेन, सुशांति कुमारी, अनु मिश्रा, स्वाति गुप्ता, विवेक रंजन कोइला आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version