सिलिकोसिस से महिला की मौत, मुसाबनी में अबतक 111 की गयी जान

- केंदाडीह स्थित सफेद पत्थर के क्रशर में काम करने वाले 258 बीमारी से पीड़ित

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:00 PM
an image

मुसाबनी. मुसाबनी के बदिया हरिजन कॉलोनी निवासी सिलिकोसिस पीड़ित गुरुवारी पातर (42) की मौत हो गयी. वह केंदाडीह स्थित सफेद पत्थर की फैक्ट्री में काम करती थी. पिछले कई वर्षों से बीमार थी. सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए काम करने वाली संस्था ओसाज के महासचिव सुमित कुमार कर के मुताबिक, 15 फरवरी को गुरुवारी पातर का एक्स-रे हुआ था. वह गंभीर बीमारी सिलोकोसिस से पीड़ित थी. श्री कर के मुताबिक मुसाबनी प्रखंड में सिलिकोसिस से अबतक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि केंदाडीह के उक्त सफेद पत्थर क्रशर पिछले कई वर्षों से बंद है. इसमें काम करने वाले 258 मजदूर बीमार हैं. इसमें से 218 की सिलिकोसिस की बीमारी चिन्हित हो चुकी है. सुमित कर ने कहा कि घालभूमगढ़, डुमरिया और गुड़ाबांदा प्रखंड में सफेद पत्थर उद्योग में काम करने वाले कई पुरुष और महिला मजदूर सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इनका उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. सिलिकोसिस पीड़ित गुरुवारी पातर की मौत से परिवार में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version