घाटशिला. मऊभंडार में आयोजित 30वीं स्व बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दूसरे दौर के दो मैच खेले गये. इसमें वीडी इलेवन जमशेदपुर और ऑल राउंडर इलेवन जमशेदपुर की टीम जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर गयी. पहले मैच में वीडी इलेवन का मुकाबला नाभ्या इलेवन बी जमशेदपुर से हुआ. नाभ्या की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाये. रोनी ने 68 और बेटा ने 27 रन बनाये. अमित और विश्वजीत ने 3-3 विकेट चटकाये. वीडी इलेवन ने 9.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. बिट्टू ने 36 रन व प्रवीण तिवारी ने 29 रन बनाये. मृदुल ने 3 और अविजीत ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीडी इलेवन के बिट्टू को मिला. दूसरे मैच में ऑल राउंडर का मुकाबला जोडन ब्वॉयज घाटशिला से हुआ. जोडन ब्वॉयज ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 170 रन बनाये. गणेश ने 68 और केशव ने 60 रन बनाये. सुमित ने दो विकेट लिया. ऑल राउंडर की टीम ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. आशीष 66 रन बनाकर नाबाद रहे. सुमित ने 43 रन बनाये. घनश्याम ने 2 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑल राउंडर के आशीष को मिला. आज के मैच: एसवाइबीसी जमशेदपुर बनाम एनएसपीसी जमशेदपुर और इन जॉय इलेवन जमशेदपुर बनाम चिराग इलेवन आसनबनी के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है