महिला को सांप ने काटा, इलाज के दौरान एमजीएम में मौत
पटमदा के बामनी गांव की रहने वाली थी महिला. घर में जमीन पर सोयी थी. तभी सांप ने काट लिया.
पटमदा. पटमदा के बामनी गांव में रविवार देर रात में जमीन पर सोयी 52 वर्षीय सुकुरमणि सिंह को जहरीले सांप ने काट लिया. सोमवार सुबह में परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान सुबह 10 बजे मौत हो गयी. भाजपा नेता बासुदेव मंडल ने बताया कि महिला रविवार रात में जमीन पर सोयी थी. गहरी नींद में रहने की वजह से देर रात उसकी उंगली में सांप ने काट लिया. उंगली में जलन होने की वजह से वह जाग गयी. उसे जब अहसास हुआ कि सांप ने काटा है, तो वह शोर मचाते हुए अपने बेटे व बहू को जगाया. पर किसी ने इलाज के लिए तत्परता नहीं दिखायी. सभी सुबह होने का इंतजार करने लगे. सोमवार सुबह 8 बजे उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के पति तारिणी सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. इस कारण वह घर में अकेली रहती थी. उसके दो बेटों दिगंबर सिंह व मंगल सिंह का परिवार अलग रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है