Loading election data...

बस की चपेट में आकर कार सवार महिला की मौत, दो लोग घायल

पोटका के हाता-टाटा मुख्य मार्ग के तेंतड़ा मोड़ पर बस और कार के बीच भिड़ंत हो गयी, जिसमें अपने रिश्तेदार के यहां जमशेदपुर के खासमहल कार सवार लोग आये थे.क्योंझर लौटने के क्रम में हादसा हुआ. दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:06 PM
an image

पोटका.

हाता-टाटा मुख्य मार्ग के तेंतड़ा मोड़ पर बस और कार के बीच भिड़ंत हो गयी, जिससे कार सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार के आगे बैठे दो लोग (जीजा-साला) गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे की है. मृत महिला का नाम नेबिता दास है, जबकि गंभीर रूप से घायलों में चंदन कुमार दास व असीम दास शामिल हैं.ये सभी ओडिशा (क्योंझर) के रहनेवाले हैं.घायल चंदन कुमार दास व मृत महिला नेबिता दास पति-पत्नी हैं, जबकि असीम दास रिश्ते में चंदन का साला है. सभी कार (ओडी-02 बीएल-3402) से अपने रिश्तेदार के घर खासमहल आये थे. जहां से क्योंझर लौटने के क्रम में तेंतला मोड़ में चाईबासा से बोकारो जा रही पुरोषोत्तम बस (जेएच-09 बीसी-6424) से जोरदार भिड़ंत हो गयी.

हादसे में कार के उड़े परखच्चे, एयरबैग ने दोनों को बचाया:

जानकारी के अनुसार, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. घटना में कार की पीछे सीट पर नेबिता दास बैठी थी, जबकि कार के आगे चंदन कुमार दास व असीम दास थे, जो सीट बेल्ट लगाये थे. वहीं, घटना के बाद एयरबैग खुल जाने के कारण दोनों की जान बच गयी. घायलों को स्थानीय लोगों व पोटका पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है, जहां चंदन व असीम का इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. चंदन की स्थिति काफी गंभीर है, जबकि असीम की स्थिति स्थिर बनी हुई है. पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की घटनास्थल पर पहुंच दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version