15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : परंपरा और विरासत को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आधी आबादी की भूमिका अहम : प्रेम रंजन प्रशांत सिंह

घाटशिला में भारतीय रिजर्व बैंक का क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

घाटशिला. घाटशिला के काशिदा स्थित एक होटल में गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) का क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी दी गयी. मौके पर बैंकों व सीएफएल की ओर से वित्तीय जागरूकता केंद्र के स्टॉल लगाये गये. इसमें मुख्य अतिथि आरबीआइ के रांची कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रशांत सिंह ने कहा कि जहां आधी आबादी की बात आती है, वहां परंपरा और शक्ति स्वयं समाहित हो जाती है. महिलाएं परंपरा और विरासत को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करती हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति में अहम गुण है. वह सभी को अपने बंधन में बांध सकती हैं. पर्यावरण रक्षा हो या किसी भी तरह की समस्या हो, उसमें सुधार करने में महत्ती भूमिका निभाती हैं. उन्होंने कहा कि लोग धोखाधड़ी से बचें. जब भी राशि व अन्य प्रलोभन मिले, तो उसपर ध्यान दें. अपनी नजरिया को बदलें. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास करें. इन सुविधाओं को जाने और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें. स्वयं सहायता से जुड़ीं महिलाएं लाभ उठायें. इसे अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने का काम करें. मुख्य अतिथि ने वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग लोकपाल योजना, सरकारी योजनाओं (जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया आदि) और डिजिटल बैंकिंग से संबंधित विषयों पर जानकारी दी. मुख्य अतिथि ने छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला. छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के साथ आरबीआइ@90 के विशेष अभियान ‘हरा भरा सुंदर संसार’ के तहत महाविद्यालय व विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. आरबीआइ प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को अरविंद एक्का और सुनील विस्फोटा ने भी संबोधित किया. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रौशन कुमार ने किया. मौके पर अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. मौके पर शाक फाउंडेशन से हितेश्वर पाल, गीता पाल, रंजीत सीट, हाड़ी राम मुर्मू, मुखिया तारामनी मुंडा, ग्राम प्रधान, हर्षिता समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें