East Singhbhum News : मंइयां योजना की राशि के लिए प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगा रहीं महिलाएं
महिलाओं ने कहा- पहले एक हजार रुपये मिलते थे, 2500 होने के बाद नहीं मिला है
घाटशिला. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर महिलाएं लगातार घाटशिला प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. बताया जाता है कि जिन महिलाओं के खाते में अबतक पैसे नहीं आये हैं, वो परेशान हैं. इस संबंध में घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की घाटशिला शाखा में कई महिला समूह का खाता है. ऐसी महिलाएं प्रखंड कार्यालय आकर शिकायत रखती हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये उनके खाते में नहीं आये हैं. उन्होंने कहा कि तत्काल पोर्टल बंद है. 20 जनवरी को पोर्टल खुलना है. इसके बाद पता चलेगा कि कहां गड़बड़ी है. जिन महिलाओं की राशि आयी है. इसका भी पता चलेगा. अमाइनगर की लगभग 60 महिलाओं ने पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलवाया है. पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि एक हजार थी, तब खाते में पैसे आये थे. अब ढाई हजार रुपये होने पर अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे हैं. महिला सजानती किस्कू, लक्ष्मी सिंह, सीता हेंब्रम, रीना रानी भकत, राखी रानी भकत, रानी भगत, राजश्री भगत, प्रमिला भगत, मनीषा भगत, कनु लता भगत, दीपाली भगत, रेखा रानी भगत, प्रमिला भगत, संध्या रानी भगत समेत कई महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के ढाई हजार रुपये उनके बैंक खाते में नहीं आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है