Ghatshila news : महिलाओं ने ली शपथ, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठायेंगे, मूक दर्शक नहीं बनेंगे

बहरागोड़ा में हिंसा के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:57 PM

– बहरागोड़ा में हिंसा के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में मंगलवार को विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता रथ यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर सीओ राजाराम सिंह मुंडा व नाजीर गोविंद टुडू ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. महिलाओं ने शपथ ग्रहण किया. सीओ ने कहा कि यह रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत का दौरा कर लोगों को हिंसा के खिलाफ जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि हिंसा से समाज समाज में बुरा असर पड़ता है. हिंसा फैलाने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है. हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठायेंगे. कभी मूक दर्शक बनकर नहीं रहेंगे. मौके पर जेएसएलपीएस के सभी महिलाएं उपस्थित थी.

लिंग आधरित हिंसा के खिलाफ किया जागरूक

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड में जेएसएलपीएस ने प्रखंड की आठ पंचायतों में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूक रथ निकाला है. मंगलवार को बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला समिति सदस्य ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ ग्रामीण स्तर पर जन-जन जागरूक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version