19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, चार भट्ठियां तोड़ीं

दारीसाई व पुतड़ू गांव की महिलाओं ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने गांव में शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी.

गालूडीह. प्रभात खबर में 14 मई के अंक में भट्ठी संचालक को पति को शराब देने से मना किया तो पत्नी को पीटा, भट्ठी बंद कराने की मांग लेकर महिलाएं पहुंची थाना, शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर छपी थी. इस पर गालूडीह पुलिस ने संज्ञान लिया. मंगलवार को शराब बंदी अभियान से जुड़ी महिलाओं के साथ गांव पहुंची और चार अवैध महुआ भट्ठियों को तोड़ शराब बहाकर नष्ट कर दिया. इससे पहले दारीसाई और पुतड़ू गांव की महिलाओं ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ सड़क पर उतरीं और शराबबंदी अभियान चलाया. महिलाओं के इस अभियान को पुलिस का साथ मिला. महिलाओं के साथ पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं के घर पहुंची और चारों भट्ठियों को तोड़ दी. शराब बहाकर नष्ट कर दिया. महिलाओं ने ग्रामीणों को जागरूक किया. अभियान का नेतृत्व गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश कर रहे थे. अभियान में कई महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं. पुलिसकर्मियों ने गांव में शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी. पकड़े जाने पर मामला दर्जकर जेल भेजने की बात कही. गांव में घूम-घूमकर चार शराब विक्रेताओं को किया चिह्नित शराब बंदी अभियान के दौरान गालूडीह पुलिस ने महिला सशक्ति मंच, महिला समिति की महिलाओं के साथ गांवों में घूम-घूमकर बासंती कर्मकार, माहा सिंह, कृष्णा सिंह और सोनामोनी टुडू के घरों की जांच करते हुए देशी महुआ दारू को दुकान से बाहर फेंक दिया. करीब 13 हंडी हड़िया को भी नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने विक्रेताओं को अवैध रूप से शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी. शराब पी रहे लोगों को वहां से खदेड़ा. इस अभियान में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. जानकारी हो कि सोमवार को पुतड़ू और दारीसाई गांव की महिलाओं ने गालूडीह थाना में आवेदन देकर पुलिस से अविलंब अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. दारीसाई में एक व पुतड़ू में तीन शराब भट्ठियां संचालित महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष सुमति महतो, लक्ष्मीप्रिया महतो, कविता रानी महतो, अंजली कर्मकार, जोसना महतो, धानी देवी आदि ने शराब से हो रही गांव और परिवार की क्षति का दर्द बयां किया. कहा कि आसपास के गांवों में ग्रामीणों की सजगता से शराब बंद हो चुकी है. अब उन गांवों के शराबी दारीसाई और पुतड़ू गांव आने लगे हैं. दारीसाई में एक और पुतड़ू में तीन शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है. यहां शाम होते ही शराबियों का अड्डा लग जाता है. इससे बच्चे और महिलाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. शराब बेचने से मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट की जाती है. पति को शराब देने से मना करने पर भट्ठी संचालक ने उसकी पत्नी अंजली कर्मकार के साथ मारपीट भी की. हमेशा मारपीट की नौबत बनी रहती है. इसलिए तंग आकर शराब बंदी अभियान चला रहे हैं. पुलिस साथ दे तो गांव में पूर्ण रूप से शराब का निर्माण रूक जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें