East Singhbhum : सोरेन स्पोर्टिंग को हरा स्टील सिटी जमशेदपुर बना चैंपियन
गालूडीह में एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने लिया भाग
गालूडीह. गालूडीह के महुलिया आंचलिक मैदान में आंचलिक फुटबॉल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया. फाइनल मुकाबला स्टील सिटी जमशेदपुर और सोरेन स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. फाइनल मैच में स्टील सिटी जमशेदपुर की टीम 1-0 से विजयी रही. महिला टूर्नामेंट में आठ टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. महिला फुटबॉल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. देहाती क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों को देखने के लिए दर्शक के रूप में महिलाएं अधिक उत्सुक दिखीं.
विधायक रामदास सोरेन ने टीम को किया पुरस्कृत
विजय टीम को मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने पुरस्कृत किया. विजेता स्टील सिटी को 10 हजार व ट्रॉफी और उपविजेता सोरेन स्पोर्टिंग को नगद सात हजार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
मौके पर जिप सदस्य सुभाष सिंह, पंसस शीला गोप, उप मुखिया कपिल देव शर्मा, वार्ड सदस्य मिताली दा, प्रेसिडेंट निरंजन मंडल, सेक्रेटरी रवींद्र नाथ महतो, सोनू सिन्हा, संजू भकत, स्वपन भकत, रमाकांत दलाई, पंकज दलाई, विश्वजीत पात्र, गौतम मंडल, सोमनाथ साधु मंगल दलाई, सनातन ठाकुर, लालटू पात्र, परीक्षित दत्ता सहित झामुमो के कालीपद गोराई, जगदीश भकत, विक्टर सोरेन, वकील हेंब्रम, श्रवण अग्रवाल, मानस दास, बबलू हुसैन, शेख बदरुद्दीन, सचिन सरकार, मंटू महतो, जुझार सोरेन, दुलाराम टुडू, दुर्गाचरण मुर्मू, बादल किस्कू आदि उपस्थित थे. सुबह में महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन झामुमो नेता वकील हेंब्रम, पंसस शीला गोप ने किया और शाम में फाइनल में विधायक रामदास सोरेन शामिल हुए. विधायक ने कहा कि महिलाओं में फुटबॉल का क्रेज बढ़ा है. पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है