घर हो या कंपनी सुरक्षा के दायरे में रहकर ही काम करें : डीजीएम

समारोह में जवानों द्वारा आग से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के डेमन्स्ट्रेशन के रूप में दिखाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:39 PM
an image

-जादूगोड़ा: यूसिल में आयोजित राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का हुआ समापन

जादूगोड़ा.

यूसिल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) व यूसिल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन शनिवार को कंपनी परिसर के फायर सेक्शन में हुआ. जहां मुख्य अतिथि कंपनी के जीएम मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि डीजीएम राकेश कुमार, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट रॉकी पीएस आदि उपस्थित थे. समारोह में जवानों द्वारा आग से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के डेमन्स्ट्रेशन के रूप में दिखाया गया और इसके बारे में विशेष जानकारी दी गयी. इस दौरान डीजीएम राकेश ने कहा कि छोटी-छोटी आग को नजर अंदाज न करें. वही आग घातक बन सकती है, जो आपके लिए परेशानियों का कारण बनेगी. घर हो या कंपनी हमें सुरक्षा के दायरे में रहकर के ही काम करनी चाहिए.

गांवों में आग से बचने को दिया जाएगा प्रशिक्षण :

वहीं, डिप्टी कमांडेंट रॉकी पीएस ने कहा कि आग से बचने के लिए गांव-गांव में लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और कार्यशाला, प्रदर्शनी के रूप में दिखाकर आग से काबू पाने की तकनीक बतायी जायेगी. फायर के जवानों के साथ-साथ लोगों को भी फायर से संबंधित जानकारी होनी चाहिए.वहीं, इंस्पेक्टर फायर बलविंद्र सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस समस्त भारत देश में मनाया जाता है.
Exit mobile version