डीएलसी कार्यालय ने दिलायी मजदूरों को फाइनल सेटलमेंट की राशि
झारखंड मजदूर यूनियन की पहल पर दो मजदूरों को फाइनल सेटलमेंट दिलाया गया. मजदूरों ने अपनी समस्या से मजदूर यूनियन को अवगत कराया था. जिसके बाद मजदूर यूनियन ने इसकी शिकायत डीएलसी जमशेदपुर से की. डीएलसी कार्यालय ने ठेकेदार को बुलाकर दोनों मजदूरों को फाइनल सेटलमेंट का राशि दिलाया.
जमशेदपुर.
झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश सामंत ने टाटा मोटर्स कंपनी के ठेका मजदूरों को फाइनल सेटलमेंट के पैसे दिलाये. इनमें मजदूर कारू गिरी को 32 हजार रुपये और पंकज कुमार कामत को 30 हजार रुपये मिले. दोनों की समस्या की डीएलसी जमशेदपुर को लिखित जानकारी दी गयी थी. यूनियन की शिकायत पर डीएलसी कार्यालय ने ठेकेदार को बुलाकर बकाया भुगतान कराया. मौके पर राजेश सामंत, अमित दास, शिवलाल लोहरा, छोटे सरदार, बाला राव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है