22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा प्रत्याशी सिर्फ नरेंद्र मोदी और कमल फूल : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं भाजपा का 45वां स्थापना दिवस मनाया

-साकची जिला भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया ध्वजारोहण

-जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

-दिनभर चला बैठकों का दौर

( फोटो ऋषि की)

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 45वां स्थापना दिवस मनाया. महानगर में कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाया और जनसेवा का संकल्प लिया. साकची स्थित जिला कार्यालय में अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने ध्वजारोहण किया. मौके पर जनसंघ काल से पार्टी के लिए समर्पित दर्जनों कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया.

अपने संबोधन में डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान करने वालों की मानसिकता इस लोकसभा चुनाव में धराशायी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हमारा एक प्रत्याशी सिर्फ नरेंद्र मोदी और कमल का फूल है. हम अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम और निष्ठा के बल पर ही चुनाव जीतते हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट से विद्युत वरण महतो इस बार भी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे.

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत के प्रति समाज के सभी वर्गों में विश्वास गहराया है. विपक्षी दल चाहे जितना प्रयास कर लें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और जनता में बढ़ते विश्वास को कम नहीं कर सकते.

उपस्थित थे : जमशेदपुर महानगर जिला प्रभारी एवं कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद, सह संयोजक एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, देवेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, रामबाबू तिवारी, विनोद सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पंकज सिन्हा, रीता मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, कल्याणी शरण, योगेश मल्होत्रा, मनोज कुमार सिंह, अनिल सिंह, राजन सिंह, जटाशंकर पांडेय, नीरज सिंह आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें