East singhbhum news : बहरागोड़ा विस में हार से कार्यकर्ता घबराएं नहीं, अगली बार हम जीतकर सरकार बनायेंगे : सांसद

बहरागोड़ा के मेरुघाटी में भाजपा का मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:23 AM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की बनकटा पंचायत स्थित सुवर्णरेखा किनारे मेरुघाटी में बुधवार को भाजपा का मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित हुआ. इसमें बहरागोड़ा और गुड़ाबांदा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सदस्यता अभियान पर जोर लगायें. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी. बहरागोड़ा से भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

बाइपास सड़क का भूमि पूजन जल्द

सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर समस्या से अवगत कराया था. स्वीकृति मिल गयी है, जल्द सड़क का भूमि पूजन होगा. भाजपा हमेशा विश्वास पर कायम रहती है. हम लोग दिखावे की राजनीति नहीं करते हैं. वृद्धा, विधवा को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है. इस पर सरकार ने चुप्पी साधी है.

किसानों से किया वादा तोड़ा, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट : डॉ गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विस चुनाव में भाजपा को अपार समर्थन मिला है. राज्य में वादा खिलाफी सरकार है. किसानों से धान 3200 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था. आज 2400 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा से जा रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. सिर्फ भवन बन रहे हैं. खानापूर्ति की जा रही है. सभी को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने भी अपने विचार रखे. मंच का संचालन सुमन कल्याण मंडल ने किया. मौके पर लखन मांडी, जगन्नाथ महतो, गीता मुर्मू, दिनेश साव, गौर चंद्र पात्र, बाप्तु साव, कुमार गौरव पुष्टि, काजल महाकुड़,वीणा पात्र, ज्योत्सनामई बेरा, डोली मुर्मू, अशोक मंडल, गौरीशंकर महतो, राजकुमार कर, गीता मुर्मू आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version