East Singhbhum : सड़क पर बैठे ठेका मजदूर, बागजांता माइंस में दूसरी पाली से काम प्रभावित
मुसाबनी : यूसिल प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप, बागजांता माइंस रेंज समूह के ठेका मजदूरों की बंदी शुरू
मुसाबनी. बागजांता माइंस रेज समूह के ठेका मजदूरों ने यूसिल प्रबंधन पर लिखित आश्वासन तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में सोमवार की शाम तीन बजे से बागजांता माइंस जाने वाली सड़क पर अनिश्चितकालीन बंदी शुरू की. रोजगार की मांग पर रेज मजदूरों की बंदी से द्वितीय पाली में अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों का लेकर बागजांता माइंस जाने वाली बस और अन्य वाहनों का परिचालन बंद हो गया. द्वितीय पाली में अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर नहीं जा सके. कार्य प्रभावित है.
रेज समूह के ठेका मजदूरों के मुताबिक, यूसिल प्रबंधन ने मजदूरों के साथ वादा खिलाफी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. रोजगार के लिए उन्हें मजबूरी में सड़क जाम कर आंदोलन करना पड़ा है.ठेका मजदूर आठ माह से बेरोजगार
ठेका मजदूरों के अनुसार, पिछले 8 महीने से बेरोजगार हैं. बोती दो दिसंबर को बागजांता माइंस कार्यालय में डीजीएम माइंस मनोरंजन महाली की अध्यक्षता में वार्ता हुई थी. इसमें लिखित रूप से प्रबंधन ने रेज समूह को 15 दिसंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर 16 दिसंबर से काम देने का लिखित भरोसा दिया था.प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय और मांगा
प्रबंधन ने 16 दिसंबर को वादे के अनुसार मजदूरों को रोजगार देने की बजाय नया पत्र जारी कर दिया. इसमें 23 दिसंबर तक कार्य प्रारंभ करने की बात कही है. एक सप्ताह का समय बढ़ाने से रेज समूह के मजदूर भड़क गये. सड़क जाम आंदोलन में प्रभात हांसदा, सुभाष माहली, संग्राम सोरेन, लादु सोरेन, जगन्नाथ भकत रविदास कैवर्त, सुजन माडी, भादो राम माडी, मोचीराम भकत ,श्याम चरण हांसदा ,सहदेव कैवर्त, राय मुर्मू शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है