मजदूरों को एकमुश्त मिलेगी दो वर्ष की छुट्टी की बकाया राशि

मजदूरों को एकमुश्त मिलेगी दो वर्ष की छुट्टी की बकाया राशि

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:25 PM

मुसाबनी.

सुरदा क्रॉसिंग स्थित ट्रेनिंग सेंटर परिसर में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की बैठक यूनियन के अध्यक्ष धनंजय मार्डी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 24 अप्रैल को एएलसी कार्यालय चाईबासा में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक के संबंध में मजदूरों को यूनियन नेताओं ने जानकारी दी. बैठक में कहा कि एएलसी कार्यालय में निर्णय हुआ है कि ठेका कंपनी एमएमपीएल में काम करने वाले मजदूरों को दो वर्ष की छुट्टी की बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान 31 मई के बाद 15 दिनों के अंदर ठेका कंपनी करेगी. वहीं, बैठक में एक जून से एचसीएल की सुरदा माइंस के संचालक पर गंभीरता पूर्वक यूनियन ने विचार विमर्श किया. मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष मुर्मू, अर्जुन मांझी, कुनु हांसदा, समीर मार्डी, शाहरुख माझी, सिद्धू मुर्मू, सुनील मुर्मू, अभिमन्यु भकत, विजय पातर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version