14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिपे हुए मरीजों को खोजकर ही जिले को टीबी से कर सकते हैं मुक्त ( इंटरनेट)

जिला यक्ष्मा अस्पताल में मना विश्व यक्ष्मा दिवस

– जिला यक्ष्मा अस्पताल में मना विश्व यक्ष्मा दिवस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिला यक्ष्मा कार्यालय में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, एमजीएम अस्पताल के पूर्व प्रोफेसर डॉ निर्मल कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश केसरी ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि टीबी एक संक्रमित बीमारी है, जो एक-दूसरे से फैलती है. एक संक्रमित व्यक्ति एक साल के अंदर 10 से 15 लोगों को संक्रमित करता है. ऐसे में जिन लोगों को भी दो सप्ताह तक खांसी है, वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य जांच करायें. सरकार द्वारा टीबी बीमारी की जांच, दवा नि:शुल्क होता है. इसके साथ ही मरीज, दवा खिलाने वाले इसके लिए काम करने वाले एनजीओ को पैसा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के कई मरीज हैं जिसके पास हम लोग नहीं पहुंच पाते हैं. इस कारण समय पर उनका इलाज तक नहीं हो पाता है. वहीं राज्य सरकार द्वारा 2025 तक राज्य को टीबी मुक्त करने की घोषणा की है. यह तभी संभव होगा, जब हम सभी समाज में छिपे हुए मरीजों को खोज निकालेंगे. सही समय पर उनकी जांच व इलाज करायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा दिनों तक खांसी आती है, तो उसको तुरंत सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीबी की जांच करानी चाहिए. वहीं डॉ निर्मल कुमार ने कहा कि टीबी को लेकर अब भी लोगों में काफी भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने की जरूरत है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि किसी भी बीमारी को खत्म करने के लिए जन सहयोग की जरूरत होती है. टीबी को लेकर विभाग द्वारा दो स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान मो फकरे आलम, राजीव कुमार, रवींद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. ———————- इन लोगों को मिला पुरस्कार क्विज प्रतियोगिता में शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल व पीपुल्स एकेडमी के छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें शारदामणि स्कूल के अंजली कुमारी को प्रथम, डी महतो को द्वितीय व पीपुल्स एकेडमी की पूर्णिमा हांसदा तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा नैना कुमारी, शोभा रानी मार्डी, रतन प्रिया, रीतू शर्मा, काजल कुमारी, सोनाली हांसदा, अन्नू कुमारी, आरोही कुमारी व शिक्षिका जयंती गोराई शामिल हैं. किस यूनिट में कितने रोगी व कितने हुए स्वस्थ टीबी सेंटर मरीज स्वस्थ बहरागोड़ा – 490 – 159 धालभूमगढ़-556-86 टीबी अस्पताल-1307-357 घाटशिला- 410-191 जुगसलाई-754-192 मानगो-723-228 मुसाबनी- 470- 46 पटमदा- 407-164 पोटका-541-145 सदर अस्पताल-696- 300 ————————————- कुल-6354-1868 —————————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें